⁠गमले में भी उग जाएगा इलायची का पौधा, जानिए आसान तरीका

23 July 2025

By: KisanTak.in

इलायची के बारे में आप सब अच्छी तरह से जानते हैं कि ये मसालों की खास किस्म में शामिल है

Credit: pinterest

इलायची एक महंगा मसाला है इसे कई तरह के फूड आयटम में यूज किया जाता है

Credit: pinterest

आपको बता दें कि इलायची की खेती सबसे अधिक केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में की जाती है

Credit: pinterest

आपको बता दें कि आप घर के गमले में भी इलायची का पौधा उगा सकते हैं, आइए जानें कैसे

Credit: pinterest

इलायची उगाने के लिए एक मीडियम साइज का गमला लेना होगा और इसमें नीचे छेद करें

Credit: pinterest

इसमें मिट्टी के साथ थोड़ी खाद और रेत मिला लीजिए, मिट्टी भुरभुरी होनी चाहिए

Credit: pinterest

अब नर्सरी से लाए गए अच्छी क्वालिटी के पौध को रोपिए और हल्का पानी डाल दीजिए, गमले को धूप में रखिए

Credit: social media

लगातार नमी बनाए रखें और हर 30 दिन में एक मुट्ठी खाद दीजिए, इसके अलावा निराई-गुड़ाई जरूरी है

Credit: social media

तापमान मायने रखता है, इलायची के पौधे तैयार होने में 3-4 साल का समय लग सकता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest