आपके भी घर उग जाएगी इलायची, सबसे आसान टिप्स जानिए

22 March 2024

Pic Credit: pinterest

इलायची मसालों की खास किस्म है, आयुर्वेदिक गुण भी होते हैं

Credit: pinterest

इलायची को मसालों की रानी कहा जाता है, बहुत कीमती होती है

Credit: pinterest

इलायची की खेती हर जगह नहीं होती लेकिन आप अपने घर में उगा सकते हैं

Credit: pinterest

एक गमला लें इसमें वर्मी कंपोस्ट और कोकोपिट भर लीजिए

Credit: pinterest

दो इंच गहराई पर आप बीज रोप दीजिए और हल्का पानी दीजिए

Credit: pinterest 

इस गमले को 20-30 डिग्री सेल्सियस के तापमान में रखिए, धूप आती रहे

Credit: pinterest 

ध्यान रहे गमले में कभी भी अधिक जलभराव नहीं करना है, बहुत हल्का पानी दें

Credit: pinterest

इलायची के बीज अंकुरण में दो हफ्तों का समय लग सकता है

Credit: pinterest

इलायची के पौधों को फल देने में लगभग दो साल का समय लग सकता है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...