आपके गमले में भी उग जाएगी केरल वाली इलायची, आसान विधि समझें

25 November 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में ज्यादातर लोग घर में सब्जी और मसाले उगाने लगे हैं

Credit: pinterest

आज आपको घर में इलायची उगाने का बहुत ही आसान तरीका बताते हैं

Credit: pinterest

एक मीडियम साइज का गमला लें, इस गमले में मिट्टी थोड़ी रेत और गोबर की खाद मिलाएं

Credit: pinterest

इस गमले में नर्सरी से लाया गया पौध या बीजों की रोपाई कर दीजिए

Credit: pinterest

रोपाई के 24 घंटे पहले गिलास में बीजों को भिगोएं, जो बीज तैरने लगें वो खराब हैं उन्हें ना रोपें

Credit: pinterest

बीज रोपाई के बाद गमलें में बहुत हल्का पानी दें और हल्की धूप वाली जगह में रख दें

Credit: pinterest

हफ्ते भर बाद इसमें पौधे उग जाएंगे हल्का पानी देते रहें, 1 महीने में पौधे परिपक्व हो जाएंगे

Credit: pinterest

अब गमले को ऐसी जगह रखें जहां दिनभर धूप आती हो, नमीं जांच कर सिंचाई करते रहें

Credit: pinterest

हर महीने वर्मी कंपोस्ट डालें, पौधा तैयार होने में 3-4 साल लग सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है