शिमला ही नहीं आपके घर में भी उगेगी शिमला मिर्च, टिप्स जानें

16 February 2024

Pic Credit: pinterest

शिमला मिर्च से आज हर कोई अच्छी तरह से परिचित है

Credit: pinterest

ज्यादातर लोग सोचते हैं कि शिमला मिर्च सिर्फ शिमला में ही उगती है

Credit: pinterest

ये बात बिल्कुल गलत है, कुछ खास बातों का ध्यान रख इसे कहीं भी उगा सकते हैं

Credit: pinterest

अगर आप घर में शिमला मिर्च उगाना चाहते हैं तो इन खास बातों का ध्यान रखें

Credit: pinterest

एक मीडियम साइज का गमला लें और मिक्स सॉइल भर लें

Credit: pinterest

अब पीली या लाल शिमला मिर्च के दाने या नर्सरी से लाए पौध को गमले में रोपें

Credit: pinterest

इसके तुरंत बाद हल्की मिट्टी और बहुत ही कम पानी का छिड़काव करें

Credit: pinterest

अब इस गमले को धूप वाले स्थान पर रख दें और रोजाना सिंचाई करें

Credit: pinterest 

शिमला मिर्च की ज्यादातर किस्में मात्र दो महीने में ही फल देना शुरू कर देती हैं

Credit: pinterest

(Input- Agriculture Dept. Bihar)