घर में सुख-समृद्धि लाता है ब्रह्म कमल का पौधा, गमले में ऐसे लगाएं

14 July 2025

By: KisanTak.in

ब्रह्म कमल का पौधा घर में सुख, समृद्धि और सकारात्मकता लाता है

Credit: pinterest

इतना ही नहीं घर में ब्रह्म कमल का पौधा लगाने से वास्तु दोष भी ठीक हो सकते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको गमले में ब्रह्म कमल लगाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

खास बात है कि ब्रह्म कमल का पौधा मानसून में यानी जुलाई से अगस्त के बीच ही लगता है

Credit: pinterest

इसके लिए जल्दी सूखने वाली और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी चाहिए और गमला 10–12 इंच गहरा

Credit: pinterest

इसलिए गमले का जल निकासी का छेद खोलें और मिट्टी में 30 प्रतिशत तक रेत भी मिलाकर गमले में भरें

Credit: pinterest

फिर ब्रह्म कमल की 5–6 इंच की मोटी और हरी कटिंग लगाएं. मगर कटिंग को पहले 2-3 धूप में सुखाएं

Credit: pinterest

इसके बाद इस पौधे को गर्मियों में 2–3 दिन में थोड़ा पानी दें और सर्दी है तो मिट्टी सूखने पर ही पानी डालें

Credit: pinterest

गमले को सीधा और तेज धूप से दूर रखें. इसमें 2-3 साल बाद फूल आते हैं जो रात में खिलते हैं और दिन में मुरझाते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है