अब बाजार से ना खरीदें पान, घर में उगाने की सिंपल टिप्स जानिए

26 June 2024

Pic Credit: pinterest

पान के पत्ते और इसके उपयोग के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे

Credit: pinterest

आपने पान खाने के कई हेल्थ बेनेफिट्स भी कई बार सुने होंगे

Credit: pinterest

आप घर में भी पान के पत्ते उगा सकते हैं, आइए टिप्स जान लेते हैं

Credit: pinterest

पान के पत्ते उगाने के लिए नर्सरी से अच्छी क्वालिटी वाले बीज लेकर आइए

Credit: pinterest

अब एक मिट्टी के बर्तन में मिक्स सॉइल भरकर बीज को रोप दें

Credit: pinterest

हल्की सिंचाई कर गमला धूप में रखें, जब भी मिट्टी सूखने लगे तो हल्का पानी दें

Credit: pinterest

दो हफ्ते बाद आप देखेंगे कि बीज से पौधे का अंकुरण हो रहा है

Credit: pinterest

चार सप्ताह बाद जब बेल बढ़ने लगे तो एक छड़ी गाड़ कर इसे सहारा दें

Credit: pinterest

लगभग छह सप्ताह बाद आप देखेंगे कि बेल में पत्ते लगना शुरू हो जाएंगे

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है