13 July 2025
By: KisanTak.in
रेन लिली का ये नाम इसलिए पड़ा क्योंकि बारिश होते ही इसमें फूल खिलने लगते हैं
Credit: pinterest
रेन लिली को गमले में लगाने के लिए किसी नर्सरी से इसके बल्ब खरीदने होंगे
Credit: pinterest
इसके लिए पहले 8–10 इंच का गमला लें और जल निकासी का छेद खोल दें
Credit: pinterest
अब इस गमले में 40% बागवानी मिट्टी + 30% रेत/कोकोपीट + 30% कम्पोस्ट या गोबर खाद मिलाएं
Credit: pinterest
हर एक गमले में रेन लिली के कम से कम 5–7 बल्ब थोड़ी-थोड़ी दूरी पर लगा सकते हैं
Credit: pinterest
मिट्टी में रेन लिली के बल्ब को नुकीली तरफ से ऊपर रखकर गाड़ें. इसकी गहराई 2–3 इंच रखें
Credit: pinterest
रेन लिली के बल्ब रोपने के बाद इसे थोड़ा ही पानी दें. जब मिट्टी सूखे तब दोबारा दें
Credit: pinterest
अब इसके गमले को उठाकर ऐसी जगह रखें जहां 4–6 घंटे की सीधी धूप मिल सके
Credit: pinterest
अच्छी ग्रोथ के लिए हर 20–25 दिन में थोड़ा वर्मी कम्पोस्ट या पोटाश डालें
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है