कांच के जार में पौधा लगाना बहुत आसान, जानिए तरीका

19 October 2024

Pic Credit: pinterest

घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए कांच के जार में पौधा लगाकर रख सकते हैं

Credit: pinterest

इसलिए कांच के जार में पौधा लगाने का हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले कोशिश करें कि चौड़े मुंह वाला कांच का जार लें

Credit: pinterest

अब इस जार में मिट्टी के साथ थोड़ा रेत भी मिलाएं ताकि मिट्टी भुरभुरी हो जाए

Credit: pinterest

फिर इस मिट्टी में पौधा लगाने के लिए चम्मच से छेद करें

Credit: pinterest

अब इसमें मनपसंद पौधा लगा दें और थोड़ा पानी डालें

Credit: pinterest

ध्यान रहे कि अगली बार पानी तब ही डालें जब मिट्टी सूखी लगे

Credit: pinterest

कांच के जार में सिर्फ वही पौधे लगाएं जिन्हें ज्यादा प्रकाश की जरूरत है

Credit: pinterest

कांच के जार में पौधे लगाकर कमरे के अंदर रखने से सुंदरता बढ़ जाएगी  

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है