13 May 2025
By: KisanTak.in
Credit: pinterest
सबसे पहले अच्छे पके आम की गुठली धोकर साफ करें और एक दिन सूखने दें
Credit: pinterest
सूखी गुठली का सख्त बाहरी खोल सावधानी से चाकू से चीरकर खोलें और अंदर का बीज निकालें
Credit: pinterest
बीज को पानी में 1 दिन भिगो दें या सीधे मिट्टी में भी लगाया जा सकता है
Credit: pinterest
गहरे गमले में अच्छी जलनिकासी वाली, जरूरत हो तो खाद मिली उपजाऊ मिट्टी भरें
Credit: pinterest
बीज को मिट्टी में 1–2 इंच गहराई में दबाएं. बीज को थोड़ा तिरछा रखें ताकि अंकुर आसानी से निकले
Credit: pinterest
इसके बाद मिट्टी को हल्का गीला रखें, ज्यादा पानी न दें वरना बीज सड़ सकता है
Credit: pinterest
अब गमले को ऐसी जगह रखें जहां धूप मिलती हो, लेकिन बहुत तेज़ धूप से बचाएं
Credit: pinterest
आम के पौधे का 2–4 हफ्तों में अंकुर निकलना शुरू हो जाएगा
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest