घर के गमले में कॉफी उगाने का आसान तरीका जानिए

20 August 2025

By: KisanTak.in

कॉफी के पौधे लगाने के लिए बीज लाएं रोपाई से 24 घंटे पहले पानी में भिगो कर रख दें

Credit: pinterest

गमला छोटे साइज का लें और इसमें मिट्टी भरकर बीज रोप दीजिए

Credit: pinterest

मिट्टी में वर्मी कंपोस्ट और थोड़ी रेत मिलाना ना भूलें इससे जलधारण क्षमता बढ़ेगी

Credit: pinterest

बीज रोपने के बाद गमला ऐसी जगह पर रख दें जहां दिन की पर्याप्त धूप आती हो

Credit: pinterest

सिंचाई लगातार करते रहना है लेकिन जलभराव होने से बचाना चाहिए

Credit: pinterest

पौधे की छंटाई और निराई-गुड़ाई करना जरूरी है, इससे वे तेजी से बढ़ेंगें

Credit: pinterest

हर महीने वर्मी कंपोस्ट, कोकोपीट या गोबर की सड़ी हुई खाद दीजिए

Credit: pinterest

पौधे अंकुरण के बाद 4-5 इंच के हो जाएं तो थोड़े बड़े पौधे में ट्रांसफर कर सकते हैं

Credit: pinterest

पौधों की नियमित देखभाल करते रहें, लगभग 3-4 साल में पौधे तैयार हो जाते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest