20 May 2025
By: KisanTak.in
गर्मी के दिनों में घर के गमलों में लगे पौधों को बचाना काफी कठिन काम है
Credit: pinterest
इसलिए इन पौधों को ठंडी खाद देने का सही तरीका जानना जरूरी है
Credit: pinterest
ठंडी खाद यानी कि अच्छी तरह सड़ी हुई गोबर की खाद या कम्पोस्ट. इनसे पौधे जलते नहीं हैं
Credit: pinterest
गमले में अधपकी या गीली खाद सीधे न डालें. खाद कम से कम 3-4 महीने पुरानी होनी चाहिए
Credit: pinterest
सिर्फ खाद डालना काफी नहीं, थोड़ी मिट्टी खोदकर अच्छे से मिलाएं ताकि जड़ें को पोषण मिल सके
Credit: pinterest
ठंडी खाद देना है तो गर्मियों के दिनों में ये काम सुबह-सुबह या शाम के वक्त करना चाहिए
Credit: pinterest
छोटे गमलों में 1-2 मुट्ठी, बड़े गमलों या क्यारी में लगे पौधों के लिए 1-2 किलो तक काफी होता है
Credit: pinterest
खाद डालने के तुरंत बाद हल्का पानी दें ताकि पोषक तत्व मिट्टी में घुल सकें
Credit: pinterest
ठंडी खाद का असर धीरे-धीरे होता है. इसलिए हर महीने या डेढ़ महीने में डालते रहें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest