अब नींबू की हर डाल में लद जाएंगे फल, बस ये 4 काम करें

31 December 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में अब ज्यादातर लोग फल-सब्जी के पौधे लगाने लगे हैं

Credit: pinterest

ज्यादातर लोग अपने घरों में नींबू का पौधा रोपने लगे हैं

Credit: pinterest

कुछ लोग बताते हैं कि उनके पौधे में मन मुताबिक फल नहीं आते हैं

Credit: pinterest

नींबू के पौधे से अधिक फल पाने के लिए मात्र 4 बातों का ध्यान रखें

Credit: pinterest

ऐसी जगह का चयन करें जहां हवा और धूप पर्याप्त आती रहे

Credit: pinterest

मिट्टी के साथ वर्मी कंपोस्ट या गोबर की सड़ी हुई खाद जरूर मिलाएं

Credit: pinterest

पौधे की सूखी पत्तियां और टहनियों की कटाई-छंटाई जरूर करें

Credit: pinterest

चौथा काम ये है कि पौधों की जड़ में छाछ और नीम के पानी का छिड़काव करें

Credit: pinterest

इससे पौधों में कीट नहीं लगेंगे, कुछ ही दिन में पौधों में खूब फल आएंगे

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है