फलों से लद जाएगा गार्डन में लगा मिर्च का पौधा, ऐसे करें देखभाल

26 July 2025

By: KisanTak.in

हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग किचन गार्डनिंग करने लगे हैं

Credit: pinterest

अगर आप भी अपने गार्डन में मिर्च का पौधा लगा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है

Credit: pinterest

मिर्च का उपयोग हर घर की रसोई में लगभग हर रोज किया जाता है

Credit: pinterest

आपको बता दें कि मिर्च के पौधे से अधिक फल पाने के लिए जरूरी उपाय करें

Credit: pinterest

गमले में लगे पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहां दिनभर की हल्की धूप आती रहे

Credit: pinterest

मिर्च के पौधे को खाद-पानी देना का भी सही तरीका मालूम होना चाहिए

Credit: social media

पौधे की सिंचाई तभी करें जब मिट्टी की नमी सूख जाए, कभी भी जलभराव ना करें

Credit: social media

2 बार जरूर दें लेकिन सही समय पर एक बार पौधे रोपने के 15-20 दिन बाद और दूसरी बार फूल आने के समय

Credit: social media

हवा, पानी, प्रकाश और खाद का सही संतुलन बनाए रखने पर खूब फल लगेंगे

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest