छत पर सब्जी उगाने वाले ये 5 सावधानी जरूर रखें, नहीं तो होगा भारी नुकसान

16 April 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश के लोग तेजी से छत पर बागवानी से जुड़ रहे हैं

Credit: pinterest

छत पर बागवानी करने वाले ना सिर्फ ताजी सब्जियां पाते हैं बल्कि पैसे भी बचा लेते हैं

Credit: pinterest

सरकार की ओर से भी छत पर बागवानी करने वालों को प्रमोट किया जाता है

Credit: pinterest

लेकिन छत पर बागवानी करने वालों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा

Credit: pinterest

छत पर अधिक ताप रहता है ऐसे में बागवानी से पहले ताप कम करने के उपाय करें

Credit: pinterest

बेलदार सब्जियों को छत के दीवार की ओर लगाएं

Credit: pinterest

छत पर रखे गमलों को अधिक पानी की जरूरत होती है, नमी जांच कर सींचते रहें

Credit: pinterest

गमले में मिट्टी की जगह बुरादे और कोकोपीट का यूज करें इससे छत पर भार कम होगा

Credit: pinterest

हर दो-दो साल में गमले की मिट्टी बदलना भी जरूरी है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है