घर के गमले में भी उगा सकते हैं चीकू, आसान तरीका जानें

19 March 2024

Pic Credit: pinterest

चीकू एक स्वादिष्ट और फायदेमंद फल होता है

Credit: pinterest

गर्मियां शुरू होते ही ये बाजारों में बिकने लगते हैं

Credit: pinterest

Credit: pinterest

आप घर में भी चीकू के पौधे लगा सकते हैं, तरीका जानें

चीकू को बीज और प्लांट की कटिंग दोनों से उगाया जा सकता है

Credit: pinterest

सबसे पहले एक बड़े साइज का गमला लें और अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी और गोबर की खाद भर दें

Credit: pinterest

अब दो से तीन इंच की गहराई में बीज या पौधों को रोपकर थोड़ा पानी दें

Credit: pinterest

अब इस गमले को धूप वाली जगह में रख दें और रोजाना हल्का पानी दें

Credit: pinterest

समय-समय पर गमले की मिट्टी कुरेद कर इसमें जैविक खाद दें

Credit: pinterest

आपको बता दें लगभग 3-4 सालों में चीकू का पौधा फल देने लगेगा

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...