गमले में भी हो सकती है कैल्शियम की कमी, आजमाएं ये तरीका

05 March 2025

Pic Credit: pinterest

कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें अच्छी कैल्शियम वाली मिट्टी चाहिए होती है

Credit: pinterest

मगर हर जगह अच्छी कैल्शियम वाली मिट्टी मिलना आसान नहीं है

Credit: pinterest

ऐसे में एक तरीका है जिससे आप मिट्टी को कैल्शियम का डोज दे सकते हैं

Credit: pinterest

दरअसल, इसके लिए आपतो बस अपने घर पर अंडों के थोड़े से छिलके इकट्ठे करने होंगे

Credit: pinterest

जब अच्छी मात्रा में अंडे के छिलके इकट्ठे हो जाएं तो इन्हें धुल लेना है

Credit: pinterest

इसके बाद इन्हें किसी चीज में डालकर अच्छे से क्रश करके पाउडर जैसा बना लें

Credit: pinterest

फिर अंडों के छिलकों का ये पाउडर आपको अपने गमलों की मिट्टी में मिलाना है  

Credit: pinterest

अंडों के छिलकों का पाउडर अपने गमलों में महीने में एक बार मिला सकते हैं

Credit: pinterest

लेकिन ये सिर्फ उन्हीं पौधों के लिए करें जिन्हें ज्यादा कैल्शियम चाहिए होता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है