03 July 2025
By: KisanTak.in
गमले की मिट्टी बदलने का सबसे अच्छा समय मार्च-अप्रैल या शुरुआती मानसून का होता है. फूल या फल देने वाले पौधों के लिए फूल आने से पहले मिट्टी बदलें
Credit: pinterest
मिट्टी बदलने के लिए ताज़ी मिट्टी, खाद (गोबर या कम्पोस्ट), कुदाल/तसला, दस्ताने और पानी होना चाहिए
Credit: pinterest
बदलने से पहले मिट्टी को हल्का गीला कर लीजिए. फिर पौधे को जड़ से पकड़कर धीरे-धीरे हिलाकर बाहर निकालें, ताकि जड़ों को नुकसान न पहुंचे
Credit: pinterest
पौधे की जड़ों से चिपकी पुरानी मिट्टी को झटककर या हाथ से हल्के हाथ से झाड़कर हटाएं. इसी के साथ सड़ी-गली या गंदी जड़ें भी काट दें
Credit: pinterest
गमला नया इस्तेमाल करें या पुराना, इसे पहले अच्छे से धो लें. फिर इसके नीचे जल निकासी का छेद चेक करें. इसके बेस में छोटे पत्थर या टूटी ईंटें डालें
Credit: pinterest
अब गमले के लिए 1 भाग बागवानी मिट्टी + 1 भाग रेत + 1 भाग जैविक खाद मिलाएं. इसमें नीम खली, बोन मील या वर्मी कम्पोस्ट भी मिला सकते हैं
Credit: pinterest
इसके बाद गमले में थोड़ी मिट्टी डालें और फिर पौधा रखें. फिर चारों ओर धीरे-धीरे मिट्टी भरते जाएं और जड़ों को मजबूती से ढकें लेकिन ज्यादा दबाएं नहीं
Credit: pinterest
अब नई मिट्टी जमाने के लिए इसे तुरंत पानी दें. मगर पानी धीरे-धीरे डालें ताकि नई मिट्टी अच्छे से बैठ जाए
Credit: pinterest
मिट्टी बदलने के बाद 2 से 3 दिन तक पौधे को सीधी धूप से बचाएं. फिर एक हफ्ते बाद नियमित खाद और पानी का रूटीन शुरू करें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest