ठंड के दिनों में गमले में लगे पौधों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है
Credit: pinterest
अगर सर्द मौसम में पौधों का खयाल ना रख पाएं तो पाले के मारे ये मर जाते हैं
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको सर्दी के मौसम में गमले के पौधों की देखभाल की टिप्स दे रहे हैं
Credit: pinterest
सबसे पहली बात ये है कि ठंड में पौधे हाइबरनेशन में चले जाते हैं, इसलिए इन्हें रोज पानी ना डालें
Credit: pinterest
सर्दी के दिनों में पौधों में पानी डालने से पहले इनकी मिट्टी की नमी उंगली से जांच कर लें
Credit: pinterest
इस मौसम में घर के पौधों में खाद भी डालने से बचना चाहिए
Credit: pinterest
अगर खाद डाल भी रहे हैं तो इससे बिना डायल्यूट किए पौधों में डालें
Credit: pinterest
ठंड से बचाने के लिए घर के पौधों को ट्रिम करते रहना चाहिए
Credit: pinterest
साथ ही पीले या सूखते पत्ते और डालियों को भी छांट देना चाहिए
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है