गर्मी में शमी के पौधे में कब और कैसे डालें खाद? जानें सही तरीका

04 April 2024

Pic Credit: pinterest

लोग घरों को शुद्ध और हरा-भरा रखने के लिए कई प्रकार के पौधे लगाते हैं

Credit: pinterest

इनमें से एक है शमी का पौधा, इससे जुड़े कई धार्मिक महत्व भी होते हैं

Credit: pinterest

कई लोग शौक से इसे अपने आंगन में लगाते हैं, लेकिन पौधे का ध्यान नहीं रख पाते हैं

Credit: pinterest

ध्यान न रखने से पौधा सूखने लगता है यह समस्या खास कर गर्मियों में देखने को मिलती है

Credit: pinterest

लेकिन अब आपको इसकी देखभाल के लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है

Credit: pinterest 

गर्मी के दिनों में हम आपको खाद डालने की सही टिप्स बताएं जिससे शमी के पौधे नहीं सूखेंगे

Credit: pinterest

गर्मियों में शमी के पौधों में खाद डालने का बेहतर समय सुबह और शाम का होता है

Credit: pinterest

पौधों में खाद डालने के लिए सबसे पहले गमले की मिट्टी को खोदकर ढीली कर लें

Credit: pinterest

उसके बाद, 1 कप खाद और 1 कप मिट्टी दोनों को अच्छी तरह से मिला दें

Credit: pinterest

फिर खाद को गमले की मिट्टी में अच्छे से मिक्स करके गमले में 1-2 मग पानी डाल दें

Credit: pinterest

गर्मी के मौसम में हर 2-3 सप्ताह पर पौधों में खाद डालना जरूरी होता है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...