छत पर हैं बागवानी के शौकीन तो ध्यान रखनी होंगी ये जरूरी बातें...

23 May 2024

Pic Credit: Pinterest

इन दिनों हमारे देश में गर्मी का मौसम पूरी तरह से शुरू हो गया है

Credit: Pinterest

गर्मी के दिनों में बागवानी करने वाले लोगों को खास तैयारी रखने की जरूरत होती है

Credit: Pinterest

अगर आप भी छत पर बागवानी करते हैं तो ये खबर आपके लिए है

Credit: Pinterest

गर्मी के दिनों में छत या बालकनी में लगाए पौधे सूखने लगते हैं

Credit: Pinterest

गर्मी के दिनों में छत में लगे पौधों पर सीधी धूप आने बचाना होगा

Credit: Pinterest

इसके लिए पौधों को जूट के बोरे को भिगोएं और ढंक कर रखें

Credit: Pinterest

इससे पौधों में हाइड्रेशन बनी रहेगी और हीट स्ट्रोक का प्रभाव कम होगा

Credit: Pinterest

पौधों में कभी भी जलभराव नहीं करना चाहिए, सिंचाई से पहले नमी की जांच कर लें

Credit: Pinterest

तेज धूप में पौधों की सिंचाई करने से पौधे मुर्झा जाते हैं, शाम-सुबह ही सींचे

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है