सर्दियों में गमलों में कितना पानी डालें? ना करें ये गलती

09 December 2024

Pic Credit: pinterest

ठंड के दिनों में पौधों को रोज पानी डालने से ये मर भी सकते हैं

Credit: pinterest

सर्दी के दिन छोटे होते हैं और ऐसे में पौधों को धूप कम मिलती है

Credit: pinterest

धूप कम मिलने की वजह से पौधों को पानी की भी कम ही जरूरत होती है

Credit: pinterest

हालांकि अगल-अलग पौधों को पानी की मात्रा भी अलग-अलग चाहिए होती है

Credit: pinterest

जिन पौधों की जड़े मोटी होती हैं वे कम पानी में भी आसानी से रह सकते हैं

Credit: pinterest

मगर जिन पौधों की जड़ें पतली होती हैं, उन्हें ज्यादा पानी देने से नुकसान होता है

Credit: pinterest

सर्दी में मोटी जड़ वाले पौधों को हफ्ते में 1-2 बार पानी देना ठीक रहता है

Credit: pinterest

ठंड में पतली जड़ वाले पौधों को 2 से 3 दिन में थोड़ा पानी देना चाहिए

Credit: pinterest

इसके अलावा सर्दियों में शाम के समय पौधों में पानी देना सबसे अच्छा होता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है