सर्दियों में पौधों को कितनी धूप की जरूरत होती है?

20 November 2024

Pic Credit: pinterest

सर्दियों में पौधों को कितनी धूप की जरूरत है, ये कई चीजों पर निर्भर होता है

Credit: pinterest

जैसे कि पौधा फल देता है या फूल, वह इनडोर है या बाहर का पौधा

Credit: pinterest

फल और फूल देने वाले पौधों को ज्यादा धूप की जरूरत होती है

Credit: pinterest

इसलिए इन पौधों को सर्दियों में तेज धूप वाली जगह पर ही रखें

Credit: pinterest

फल-फूल वाले पौधों को सर्दी में प्रतिदिन 6 घंटे तक की धूप चाहिए होती है

Credit: pinterest

अगर पौधे में फल-फूल नहीं है तो इसे भी कम से कम 3 घंटे की धूप चाहिए होगी

Credit: pinterest

इन पौधों को दोपहर की धूप से बचाना चाहिए और सुबह की धूप में रखें

Credit: pinterest

वहीं ठंड में इनडोर पौधों को भी कम से कम 2 घंटे की सीधी धूप देनी चाहिए

Credit: pinterest

इनडोर पौधों को भी सुबह की ही धूप दिखाना बढ़िया होता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है