कौन से पौधों को कितनी खाद देनी है, यहां समझिए पूरा हिसाब

16 February 2025

Pic Credit: pinterest

पिछले कुछ सालों से देश के ज्यादातर लोग होम गार्डनिंग करने लगे हैं

Credit: pinterest

गार्डन की अच्छी ग्रोथ के लिए खाद-पानी की जरूरत होती है

Credit: pinterest

कब और कितनी खाद देनी है ये जानना बहुत जरूरी है, गलत तरीके से खाद देने पर पौधे झुलस सकते हैं

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि कौन से पौधे को कितनी खाद देनी चाहिए

Credit: pinterest

अगर आप वर्मी कंपोस्ट या अन्य जैविक खाद देते हैं तो सही मात्रा का ध्यान रखें

Credit: pinterest

6-8 इंच वाले पौधों को 2 चम्मच से अधिक जैविक खाद नहीं देनी चाहिए

Credit: pinterest

8 इंच से बड़े पौधों को एक मुट्ठी खाद देना अच्छा माना जाता है

Credit: pinterest

3 महीने में तैयार हो जाने वाले पौधों को 30-30 दिनों के अंतराल में खाद दें

Credit: pinterest

जिन पौधों को तैयार होने में 6 महीने या उससे भी अधिक का समय लगता है उन्हें 45-60 दिनों में खाद दें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है