घर पर बनाना है प्राकृतिक कीटनाशक? आजमाएं अग्नि-अस्त्र पद्धति 

28 September 2025

Pic Credit: pinterest

‘अग्नि-अस्त्र’ पद्धति से किसान अपने खेतों के लिए खुद ही प्राकृतिक कीटनाशक बना सकते हैं

Credit: pinterest

यह कीटनाशक पूरी तरह घर के सामान से ही बनता है और कुछ भी पैसा नहीं खर्चना होगा

Credit: pinterest

इसके लिए आपको चाहिए होंगे करीब 1.25 किलो नीम के पत्ते, करीब आधा किलो हरी मिर्च

Credit: pinterest

आधा किलो लहसुन भी लें, 250 ग्राम तंबाकू और करीब 5 लीटर गोमूत्र चाहिए होगा

Credit: pinterest

अब इसे बनाने के लिए एक बड़े बर्तन में गोमूत्र डालें और उसमें नीम पत्ते डाल दें

Credit: pinterest

फिर इस बर्तन में मिर्च और लहसुन भी डालें. इस पूरे मिश्रण को गैस पर 3–4 बार अच्छे से उबालें

Credit: pinterest

उबालने के बाद 48 घंटे के लिए इसे ठंडा होने दें. जब ठंडा हो जाए तो इसे दूसरे बर्तन में छान लें

Credit: pinterest

जब भी इसका उपयोग करना हो तो इसका 2–3% घोल लेकर पानी में मिलाएं और फिर फसल पर छिड़कें

Credit: pinterest

‘अग्नि-अस्त्र’ पद्धति से बना ये कीटनाशक आपकी लागत घटाएगा और खेत की सेहत सुधारेगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है