घर में बनी ये खाद छोटे पौधों के लिए है संजीवनी, लहलहा उठेंगे पौधे

12 April 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में इन दिनों लोग होम गार्डनिंग खूब कर रहे हैं

Credit: pinterest

गार्डनिंग करने वाले लोग लगातार फलों और सब्जियों के छोटे पौधे घर में ही लगा रहे हैं

Credit: pinterest

लोग घर में पौधे लगाने के साथ ही केमिकल खादों से बचते भी हैं

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि गार्डन के छोटे पौधों में कौन सी खाद डाली जाती है

Credit: pinterest

गार्डन के छोटे पौधों के लिए कोकोपीट खाद बहुत फायदेमंद है

Credit: pinterest

कोकोपीट के इस्तेमाल से पौधों की जड़ों में फंगस और रोग का खतरा कम होता है

Credit: pinterest

जड़ों को मजबूती मिलने के साथ पौधों की ग्रोथ बढ़ जाती है

Credit: pinterest

आपको बता दें कोकोपीट खाद को आप घर में भी आसानी से बना सकते हैं

Credit: pinterest

कोकोपीट बनाने के लिए नारियल के छिलकों को ग्राइंडर में पीस लीजिए

Credit: pinterest

इसके बाद इस पाउडर को पानी में भिगो दीजिए, बस खाद तैयार

Credit: pinterest

3 घंटे बाद एक्सट्रा पानी निकाल कर पौधों में खाद डालें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है