इंडोर प्लांट को हरा रखने के सिंपल Tips

03 March 2024

Pic Credit: pinterest

घर को शानदार लुक देने का काम इंडोर प्लांट्स कर रहे हैं

Credit: pinterest

इनडोर प्लांट्स घर में पॉजिटिव लाते हैं

Credit: pinterest

लेकिन घर में प्लांट अक्सर सूख जाते हैं व मुरझा जाते हैं

Credit: pinterest

तो जानेंगे कैसे इंडोर प्लांट्स को कर सकते हैं हरा

Credit: pinterest

इंडोर प्लांट को हरा रखने के लिए एक घंटे की धूप जरूर दें

Credit: pinterest 

कुछ इंडोर प्लांट्स ऐसे भी होते हैं जिनको 4 से 6 घंटे धूप दें

Credit: pinterest

घर में रखे प्लांट को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है

Credit: pinterest

मिट्टी के सूखने पर ही पानी देना चाहिए

Credit: pinterest

इन पौधों को जहां तक हो हफ्ते में एक से दो बार पानी दें

Credit: pinterest

ऑर्गेनिक खाद या वर्मी कम्पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते है.

Credit: pinterest

धूल-मिट्टी लगे इंडोर प्लांट्स की पत्ती साफ करें

Credit: pinterest

तेज हवा से इंडोर प्लांट्स को बचाना बहुत जरूरी है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...