गार्डनिंग का है शौक तो अपने पास जरूर रखें ये औजार

17 May 2024

Pic Credit: Pinterest

ज्यादातर लोग गार्डनिंग तो करते हैं लेकिन उन्हें सही औजारों के बारे में नहीं पता होता है

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको गार्डनिंग के लिए कुछ जरूरी औजारों के बारे में बता रहे हैं

Credit: Pinterest

सबसे जरूरी होती है खुरपी. खुरपी पौधों के लिए गड्ढा करने और मिट्टी खोदने के काम आती है

Credit: Pinterest

अगर बड़ी जगह में बागबानी करते हैं तो कुदाल या फावड़ा भी बेहद जरूरी हो जाता है

Credit: Pinterest

बड़े आकार की कैंची पौधों को काटने-छांटने के काम में आती है

Credit: Pinterest

स्प्रे बोतल भी गार्डनिंग में अहम चीज है. इससे पौधों में सिर्फ पानी ही नहीं, दवा भी छिड़क सकते हैं

Credit: Pinterest

गार्डन फोर्क एक कांटेदार औजार होता है, जो क्यारी या गमलों में मिट्टी तैयार करने में काम आती है  

Credit: Pinterest

वॉटर कैन भी बागबानी में बड़े काम आती है. इससे पौधों को एक समान मात्रा में पानी दे सकते हैं

Credit: Pinterest

गार्डनिंग में ग्लव्स के कम लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये कांटेदार पौधों के लिए बहुत काम आते हैं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है