भगवान शिव का फेवरेट है ये फूल, गमले में ऐसे लगाएं

08 September 2024

Pic Credit: pinterest

मान्यता है कि पारिजात का फूल भगवान शिव के पसंदीदा फूलों में से एक है

Credit: pinterest

आप रोज शिव जी को ये फूल चढ़ाते रहें, इसके लिए आपको पारिजात को घर पर लगाना होगा

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको पारिजात या हरसिंगार का पौधा घर पर लगाने की विधि बता रहे हैं

Credit: pinterest

हरसिंगार या पारिजात का पौधा लगाने का सबसे सही समय जून से सितंबर का ही होता है

Credit: pinterest

सबसे पहले आपको नर्सरी से हरसिंगार का पौधा लाना होगा

Credit: pinterest

इसके बाद एक गमले में सॉफ्ट और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी तैयार करें

Credit: pinterest

हरसिंगार के लिए मिट्टी तैयार करते वक्त थोड़ी जैविक खाद भी मिलाएं

Credit: pinterest

इसके बाद गमले में अच्छे से हरसिंगार का पौधा रोप दें और हल्का पानी डालें

Credit: pinterest

अब इसे रोज 6 घंटे की धूप दें और मिट्टी की ऊपरी सतह सूखने पर ही पानी दें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है