गुलाब के पौधे की देखरेख में कटाई-छंटाई सबसे जरूरी होती है
Credit: Pinterest
इसकी छंटाई साल में एक बार फूल खिलने से पहले शुरुआती वसंत में होती है
Credit: Pinterest
ज्यादातर गुलाब की किस्मों में छंटाई के 60-65 दिनों बाद फूल आने लगते हैं
Credit: Pinterest
हालांकि गुलाब की छंटाई उसके प्रकार पर भी निर्भर करती है
Credit: Pinterest
झाड़ीदार गुलाब को दक्षिण में फरवरी के मध्य में और उत्तरी व ठंडे क्षेत्रों में मार्च से पहले ना काटें
Credit: Pinterest
इसे सर्दियों के अंत में जब विकास फिर से शुरू हो रहा होता है, तब छंटाई कर सकते हैं
Credit: Pinterest
चढ़ने वाले गुलाब के फूल मुरझाने के बाद, दिसंबर और फरवरी के बीच छंटाई की जाती है
Credit: Pinterest
पतझड़ के दौरान इसकी लंबी टहनियों को छोटा कर सकते हैं या बांधा भी सकते हैं
Credit: Pinterest
वहीं रेंगने वाले गुलाब की शरद ऋतु या शुरुआती सर्दियों में फूलों के मुरझाने के बाद छंटाई होती है
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है