अब नहीं लेने होंगे बाजार से महंगे टमाटर, गमले में ऐसे उगाएं

06 July 2024

Pic Credit: Pinterest

इन दिनों बाजार में टमाटर का भाव 80 रुपये से ऊपर पहुंच गया है

Credit: Pinterest

ऐसे में लोग महंगा टमाटर खरीदने में कई बार सोचने लगे हैं

Credit: Pinterest

इसलिए आज हम आपको गमले में टमाटर लगाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: Pinterest

अगर आप घर पर टमाटर लगाना चाह रहे हैं तो जुलाई का ये महीना सबसे सही है

Credit: Pinterest

टमाटर के लिए दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है

Credit: Pinterest

मानसून के इन दिनों में टेरेस गार्डन या किचन गार्डन में आप आसानी से टमाटर लगा सकते हैं

Credit: Pinterest

इसके लिए आप टमाटर के बीज गमले में डाल सकते हैं

Credit: Pinterest

या फिर नर्सरी से इसका पौधा लाकर गमले में लगा सकते हैं

Credit: Pinterest

ध्यान रहे कि एक गमले में एक ही टमाटर का पौधा लगाएं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है