घर में सिर्फ पानी में लगा सकते हैं ये 6 पौधे

12 June 2024

Pic Credit: Pinterest

बहुत सारे लोगों को घर में पौधे लगाना चाहते हैं लेकिन गमले और मिट्टी नहीं होती

Credit: Pinterest

इसलिए आप ऐसे पौधे घर पर लगा सकते हैं जिन्हें ना तो मिट्टी चाहिए और ना ही गमले

Credit: Pinterest

ऐसे ही कुछ पौधे हम आपको बता रहे हैं जो सिर्फ पानी में लगाए जा सकते हैं

Credit: Pinterest

पहला पौधा है फिलोडेंड्रोन. इसकी पत्तियां बड़ी सुंदर होती हैं और पानी में ही उग जाता है

Credit: Pinterest

दूसरा है बैम्बू प्लांट. इसे सौभाग्य लाने वाला पौधा भी कहते हैं जो सिर्फ पानी में लग जाता है

Credit: Pinterest

तीसरा पौधा है पोथोस. ये भी पानी में आसानी से लगाया जा सकता है

Credit: Pinterest

चौथा चाइनीज एवरग्रीन पौधा है जो कम रखरखाव वाला इनडोर पौधा है

Credit: Pinterest

पांचवां पौधा है पीस लिली. इस प्लांट को शांति का प्रतीक माना जाता है

Credit: Pinterest

छठवां कोलियस प्लांट है जिसकी सुंदर और कलरफुल पत्तियां घर की हवा शुद्ध करती हैं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है