घर के गमले में भी उगा सकते हैं मटर, जानें लगाने का तरीका

04 July 2024

Pic Credit: Pinterest

अगर आपको मटर पसंद है तो इसे गमले या कंटेनर में भी लगा सकते हैं

Credit: Pinterest

इसे दिन में एक से तीन बार पानी देना पड़ता है. गमले वाली मटर को ऑर्गेनिक खाद भी देना होगा

Credit: Pinterest

गमले के लिए स्नैप मटर से लेकर शेलिंग मटर तक की किस्म अच्छी होती है

Credit: Pinterest

जिस गमले या कंटेनर में मटर लगा रहे हैं, उसमें जल निकासी की जगह होनी जरूरी है

Credit: Pinterest

सबसे पहले कंटेनर को मिट्टी से भरें और ऊपर से 1 इंच यानी 2.5 सेमी जगह को छोड़ दें

Credit: Pinterest

गमले के बीच में बांस के डंडे मटर की बेल के लिए सहारा बनाएं

Credit: Pinterest

मटर के बीजों को 2 इंच की दूरी पर और मिट्टी के नीचे 1 इंच की गहराई पर बो दें

Credit: Pinterest

अच्छे से पानी डालें और ऊपर से खाद या लकड़ी के चिप्स जैसी 1 इंच गीली घास की परत रखें

Credit: Pinterest

बीजों को अंकुरित होने तक (9 से 13 दिन) इसे हल्की छाया में ही रखें. इसके बाद इसे खुली धूप में रख दें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है