15 September 2025
By: KisanTak.in
घर के गमलों में फूल लगाना कोई बहुत खर्चे वाला काम नहीं है
Credit: pinterest
हम आपको गमले में बिना एक रुपये खर्च किए फूल लगाने का तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
दरअसल, गमले में गेंदे का फूल आसानी से और फ्री में लगाया जा सकता है
Credit: pinterest
इसके लिए आपको कहीं से भी बस एक गेंदे का फूल जुगाड़ना होगा
Credit: pinterest
घर लाकर गेंदे के इस फूल को सुखा लें और फिर इसकी पंखुड़ियां झाड़कर बीज अलग कर लें
Credit: pinterest
अब गेंदा लगाने के लिए गमला भी खरीदने की जरूरत नहीं है
Credit: pinterest
इसके लिए आप कोई पुरानी खराब बाल्टी या बड़ी बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं
Credit: pinterest
गेंदें के लिए कोकोपीट पर खर्चा ना करें, इसके लिए सादा मिट्टी और रेत ही डालें
Credit: pinterest
वहीं इसके लिए अलग से खाद ना खरीदें, रसोई के कचरे से ही घर पर खाद बनाएं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest