घर में बड़ी आसानी से उगाएं लिली का फूल, जानें लगाने का तरीका

16 May 2024

Pic Credit: Pinterest

लिली के पौधे को कुछ लोग फेरी लिली और मेजिक लिली के नाम से भी जानते हैं

Credit: Pinterest

इस पौधे को बरसात के दिनों में लगाना बहुत फायदेमंद होता है, इसे आसानी से लगा सकते हैं

Credit: Pinterest

लिली के पौधे को आप घर के आसपास बनी किसी नर्सरी से आसान से खरीद सकते हैं

Credit: Pinterest

अन्य पौधों की तरह लिली के पौधे को भी साफ और उपजाऊ मिट्टी में लगाना सही माना जाता है

Credit: Pinterest

लिली के लिए गमले में 60 प्रतिशत मिट्टी, 30 प्रतिशत रेत और 10 प्रतिशत वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करें 

Credit: Pinterest

लिली के पौधे की अच्छी वृद्धि के लिए सूरज की रोशनी बहुत जरूरी है, इसलिए इसे 6 घंटे की धूप जरूर दें

Credit: Pinterest

इसे गमले में लगाने से पहले मिट्टी को 2 से 3 दिन तक धूप में सुखा लें, ताकि कीड़े मर जाएं

Credit: Pinterest

इसके बाद गमले में मिट्टी डालें और उसमें बीज डाल दें, अब रोजाना पानी दे और गमले को धूप लगवाएं

Credit: Pinterest

इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके गमले के नीचे पानी निकलने के लिए छेद जरूर हो

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है