घर में ही आसानी से लग जाएगा अमरूद, जानें ये आसान तरीका

12 October 2024

Pic Credit: pinterest

आज हम आपको घर पर अमरूद का पेड़ लगाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

अमरूद लगाने के लिए नर्सरी से बीज या फिर इसकी पौध खरीद सकते हैं

Credit: pinterest

मिट्टी में अमरूद लगाने से पहले, मिट्टी को पहले एक दिन के लिए धूप में सुखा लें

Credit: pinterest

इस मिट्टी को गमले में भरने के बाद अमरूद की 2-3 इंच की एक कली रख दें

Credit: pinterest

अब इसे जैविक खाद मिली हुई मिट्टी से ढक दें और बिल्कुल थोड़ा पानी डालिए

Credit: pinterest

इसके बाद जब इसमें से छोटा सा पौध बाहर आने लगेगा तब भी थोड़ी जौविक खाद डालें

Credit: pinterest

लेकिन बरसात के मौसम में ये खयाल रखें कि इसके गमले में ज्यादा पानी ना भर पाए

Credit: pinterest

लगभग दो से तीन महीने बाद अमरूद का अच्छा-खासा पौधा तैयार हो जाएगा

Credit: pinterest

बता दें कि करीब आठ से नौ महीने के बाद इस पौधे में अमरूद दिखाए देने लगेंगे

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...