इस तरह घर में गमलों में लगाएं हरी मिर्च, होगी बंपर पैदावार

21 April 2024

Pic Credit: pinterest

हरी मिर्च किसी भी भोजन का जरूरी हिस्सा होती है, यह ना सिर्फ स्वाद बढ़ाता है बल्कि पोषण भी देता है

Credit: pinterest

कई लोग स्वाद तो कुछ  पोषक तत्वों के कारण भी हरी मिर्च का सेवन करते हैं

Credit: pinterest

हरी मिर्च में आयरन, कॉपर, पोटेशियम, प्रोटीन विटामिन ए, बी6, सी और कार्बोहाइड्रेट आदि कई गुण होते हैं

Credit: pinterest

हर बार हरी मिर्च के लिए बाजार जाना पड़ता है और हरी मिर्च पर पैसे खर्च करने पड़ते हैं

Credit: pinterest

हरी मिर्च पर बिना पैसे खर्च किए आप रोज खा सकते हैं, इसे आसानी से गमले में उगा कर

Credit: pinterest

हरी मिर्च को गमलों में उगाना बहुत आसान है, इसमें कम रखरखाव की जरूरत होती है

Credit: pinterest

गमलों में हरी मिर्च उगाने के लिए सही बीज और अच्छी मिट्टी की आवश्यकता होती है

Credit: pinterest

एक गमले में मिट्टी भरकर उसमें हरी मिर्च के बीज बो दें, और उसे किसी धूप वाले जगह पर रख दें

Credit: pinterest

एक गमले में मिट्टी भरकर उसमें हरी मिर्च के बीज बो दें, और उसे किसी धूप वाले जगह पर रख दे

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है...