अपनी छत पर खीरा लगाने के लिए सबसे पहले एक गमला तैयार करना होगा
Credit: pinterest
इस गमले में जल निकासी के लिए इसके तल में पत्थर लगाएं
Credit: pinterest
फिर मिट्टी में थोड़ी रेत और जैविक खाद मिलाकर इसे गमले में भर दें
Credit: pinterest
मगर ध्यान रहे कि गमले में मिट्टी भरते वक्त ऊपर से 2 इंच खाली छोड़ दें
Credit: pinterest
अब इस मीडियम साइज गमले में खीरे के 2-3 बीज एक इंच गहराई पर बोएं
Credit: pinterest
फिर इसमें हल्का पानी डालें और पौधे को सुबह या शाम को ही पानी दें
Credit: pinterest
जब खीरे के पौधे 6 से 8 इंच लंबे हो जाएं, गमले में बेलों को सहारा दें
Credit: pinterest
खीरे के पौधों में हर 15 दिन में जैविक खाद डालते रहें, कीटों से बचाव के लिए नीम तेल छिड़कें
Credit: pinterest
पीले पत्तों को हटाते रहें. खीरे 6 से 8 इंच लंबे होने पर आप उन्हें तोड़ सकते हैं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है