क्रिसमस पर घर को रोशन बनाने के लिए लगाएं ये ट्री, जानें टिप्स

17 December 2023

Pic Credit: pinterest

क्रिसमस डे पर घरों में क्रिसमस ट्री को खास सजाते हैं

Credit: pinterest

लेकिन कभी सोचा है कि इस पौधे को घर में कैसे लगाते हैं

Credit: pinterest

क्रिसमस ट्री का असली नाम सनोबर पेड़ है

Credit: pinterest

क्रिसमस ट्री का पौधा लगाने से घर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है

Credit: pinterest

पौधे को बीज से और कटिंग से लगा सकते हैं

Credit: pinterest

इसकी कटिंग को नर्सरी से आसानी से खरीद सकते हैं

Credit: pinterest

मिट्टी, गोबर खाद या वर्मीकम्पोस्ट रेत को इसके लिए मिक्स करें

Credit: pinterest

 गमले की मिट्टी में 2 इंच गहरा छेद बना लें

Credit: pinterest

पौधे की पेंसिल जितनी मोटाईकी 6-8 इंच लम्बी कटिंग लें

Credit: pinterest

इसको निचले 2 इंच के हिस्से पर मौजूद नुकीली पत्तियों को ब्लेड की मदद से हटा दें

Credit: pinterest

फिर इसे रूटिंग हार्मोन जैसे शहद या एलोवेरा के रस़ में डुबोएं

Credit: pinterest

बाद में इसे गमले में लगाकर मिट्टी के ऊपर पानी का छिड़काव करें

Credit: pinterest

पौधा अच्छे से सेट हो जाये तब उसे धूप वाली जगह पर रख दें

Credit: pinterest

इस पौधे को मीडियम मात्रा में पानी की जरूरत होती है

Credit: pinterest

फरवरी से लेकर मार्च तक इस पौधे का ग्रोइंग सीजन होता है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...