सितंबर में फटाफट लगेगी शिमला मिर्च, बस तरीका ये अपनाएं

22 September 2025

By: KisanTak.in

शिमला मिर्च (Capsicum) को अगर गमले में लगाना है तो सितंबर–अक्तूबर का सबसे सही समय है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको गमले में शिमला मिर्च लगाने का सही तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसके लिए पहले आपको बाजार से शिमला मिर्च का एक बढ़िया बीज खरीदना होगा

Credit: pinterest

इसके बाद शिमला मिर्च के लिए एक मीडियम साइज का गमला चाहिए होगा

Credit: pinterest

शिमला मिर्च के पौधे के लिए गमले में रेतीली-दोमट मिट्टी को जैविक खाद के साथ मिलाकर भरें

Credit: pinterest

अब इस गमले में बीज डालने से पहले पौध तैयार करें और फिर 20–25 दिन बाद रोपाई करें

Credit: pinterest

जब शिमला मिर्च का पौधा रोप दें तो हल्की सिंचाई करते रहें मगर जलजमाव ना होने दें

Credit: pinterest

शिमला मिर्च के गमले में जैविक खाद और नीमखली डाल सकते हैं, इससे ग्रोथ जल्दी होती है

Credit: pinterest

इसके बाद करीब पौध लगाने के 70–80 दिन में शिमला मिर्च की तोड़ाई शुरू कर सकते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest