गमले में बड़ी आसानी से लग जाएगी शिमला मिर्च, जानिए तरीका

07 August 2024

Pic Credit: pinterest

गमले में शिमला मिर्च लगाने के लिए सबसे पहले नर्सरी से बीज खरीदने होंगे

Credit: pinterest

इसके बाद गमले की मिट्टी को अच्छे से भुरभुरा करके उसे थोड़ी देर के लिए धूप में रख दें

Credit: pinterest

इसके बाद इस मिट्टी में जैविक खाद मिलाकर गमले में भर दें

Credit: pinterest

अब शिमला मिर्च के बीज मिट्टी में 5 मिमी गहराई पर दबा दें और थोड़ा सा पानी डालिए

Credit: pinterest

ध्यान रहे कि मिट्टी सिर्फ नम रखें, ना ज्यादा गीली हो और ना ज्यादा सूखी रहे

Credit: pinterest

जब तक बीज अंकुरित नहीं होते, तब तक गमले को धूप से अलग रखें

Credit: pinterest

लेकिन जब शिमला मिर्च में पौधा आने लगे, तो गमले को धूप में रख दें

Credit: pinterest

22 से 35 डिग्री के तापमान पर शिमला मिर्च 7-21 दिनों में अंकुरित हो जाएगी

Credit: pinterest

जब पौधों में अच्छी पत्तियां आ जाएं तो उसे बगीचे में रोप देना चाहिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है