कचड़े में ना फेंके धनिया की जड़ें, गमले में ऐसे उगाएं नया पौधा

08 May 2024

Pic Credit: Pinterest

लगभग सभी लोग धनिया पत्ती का उपयोग करके उसकी जड़ें कचड़े में फेंक देते हैं

Credit: Pinterest

लेकिन आपने शायद ही कभी सोचा होगा कि धनिया की बेकार जड़ें भी काम की होती हैं

Credit: Pinterest

धनिया की इन बची हुई जड़ों से बहुत अच्छा और घना धनिया उगता है

Credit: Pinterest

धनिया उगाने के लिए जड़ का इस्तेमाल करने का तरीका भी बहुत आसान है

Credit: Pinterest

पत्तियां उपयोग करने के बाद बची हुई जड़ों को पहले अच्छे से धो लेना है

Credit: Pinterest

धोने के बाद घनिया की इन जड़ों को गमले में गाड़ दीजिए

Credit: Pinterest

अब उसे समय-समय पर पानी देते रहें

Credit: Pinterest

इसके कुछ ही दिनों बाद वह जड़ें अंकुरित होने लगेगीं

Credit: Pinterest

इस तरह से आप जड़ों से फिर से धनिया पत्ती उगा सकते हैं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है