आजकल शहरों में घर छोटे होते हैं, लेकिन बहुत सारे लोग गार्डनिंग करना चाहते हैं
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको कम जगह में गार्डनिंग करने की कुछ टिप्स बता रहे हैं
Credit: pinterest
कम जगह में गमले छोटे रखने पड़ते हैं, इसलिए इन गमलों की मिट्टी हर महीने खोदकर भुरभुरा करें
Credit: pinterest
जितनी ज्यादा भुरभुरी मिट्टी होगी, पौधों की जड़ों तक उतनी ही ऑक्सीजन पहुंचेगी
Credit: pinterest
अगर आपके पौधे में लंबे समय से कोई ग्रोथ नहीं दिख रही है तो इसकी ट्रिमिंग जरूर करें
Credit: pinterest
पौधों की कटिंग-ट्रिमिंग 30 से 45 दिनों में एक बार करते रहना चाहिए
Credit: pinterest
वहीं अगर गमले में बेलनुमा पौधा लगाया है तो इनकी सभी साइड ग्रोथ को ट्रिम करते रहें
Credit: pinterest
ऐसा करने से कम जगह में लगे ये बेलनुमा पौधे एक दम ऊपर की तरफ बढ़ेंगे
Credit: pinterest
कम जगह में लगे आउटडोर पौधों में 1 से 2 महीने में तो इनडोर पौधों में हर 20-30 दिनों में जैविक खाद डालें
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है