रबर प्लांट की पत्ती को पीला होने से बचाने के Tips

08 January 2024

Pic Credit: pinterest

सभी लोगो को गार्डनिंग का बेहद शौक होता है

Credit: pinterest

यही कारण है घरों में कई तरह के अलग प्लांट लगाते हैं

Credit: social media

लोग घरों में रबर प्लांट को भी खूब लगाते हैं

Credit: pinterest

देखने में सुंदर होने के साथ ये पौधा होता है लकी

Credit: pinterest

रबर प्लांट वातावरण को शुद्ध करने में मदद करता है

Credit: pinterest

अक्सर इस पौधे की पत्तियां देखभाल के बाद भी पीली पड़ जाती हैं

Credit: pinterest

पत्ती को पीला होने से बचाने के लिए अच्छी तरह नमी वाली में ये लगाएं

Credit: pinterest

 रबर प्लांट को ज्यादा पानी की जरूरत भी नहीं होती है

Credit: pinterest

रबर प्लांट को महीने में एक से दो बार ही पानी दें

Credit: pinterest

यह प्लांट डायरेक्ट धूप वाली जगह पे  रखने से पत्ती पीली होती हैं

Credit: pinterest

अच्छी निकासी वाली मिट्टी में पौधा लगाने से पत्ती नहीं होंगी पीली

Credit: pinterest

पौधे को कीड़े मकोड़े और बीमारियों से बचाएं,ताकि पौधा हेल्दी रहे

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...