फूलों से भर जाएगा गार्डन, बस लगाएं ये पौधे
सितंबर का महीना गार्डनिंग के लिए खास माना जाता है
इस माह में पौधे लगाकर दिवाली तक खिल जाते हैं फूल
अब जानेंगे सितंबर में कौन से फूल वाले पौधे लगाना चाहिए
डहेलिया सितंबर में लगाएंगे तो 8-10 हफ्ते आएंगे फूल
जीनिया इस महीने में लगाएं तो ये दिवाली तक खिलेंगे फूल
सितंबर में गार्डनिंग के लिए गेंदा भी एक दम बेस्ट है
कैलेंडुला के बीज भी सितंबर के महीने में लगाए जाते हैं
पिटुनिया में 8 से 12 महीने में इन पौधों में फ्लावर आने लगते हैं
जरबेजा को सितंबर के महीने में अपने होम गार्डन में उगा सकते हैं
input:zeebiz
देखें और वेबस्टोरी
Related Stories
घर में सुख-समृद्धि लाता है ब्रह्म कमल का पौधा, गमले में ऐसे लगाएं
इन पौधों पर ना करें पैसा बरबाद, बरसात के मौसम में नहीं लगते
मच्छरों को दूर भगाने के लिए गार्डन में लगाएं ये खास पौधा
गमले की मिट्टी में लगी काई मार सकती है पौधा, इस टिप से हटाएं