किचन के कचरे को ना समझें कूड़ा, गार्डन में हैं अनोखे फायदे!

01 May 2024

Pic Credit: pinterest

शहर हो या गांव इन दिनों हर कोई होम गार्डनिंग से जुड़ रहा है

Credit: pinterest

होम गार्डनिंग करने वाले लोग फल-फूल और सब्जी खूब उगाते हैं

Credit: pinterest

अधिकांश लोग शिकायत करते हैं कि उनके गार्डन की ग्रोथ अच्छी नहीं है

Credit: pinterest

गार्डन के पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए गार्डन का कूड़ा मददगार है

Credit: pinterest

आपने पहले भी सुना होगा कि किचन वेस्ट की मदद से खाद बनाई जाती है

Credit: pinterest

किचन वेस्ट खाद में विटामिन और खनिज की मात्रा पाई जाती है

Credit: pinterest

किचन वेस्ट से बनी खाद मिट्टी की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी करती है

Credit: pinterest

पौधों की ग्रोथ के साथ ही फलों का स्वाद और साइज भी बढ़ाती है

Credit: pinterest

घर में भी आसानी से फल-सब्जी के छिलके से खाद बना सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है