फर्स्ट लव का पौधा लाल, पीला और गुलाबी रंग होता है. इस फूल की स्मेल काफी तेज होती है
Credit: pinterest
फर्स्ट लव प्लांट को उगाने के लिए सबसे पहले उपजाऊ मिट्टी लेना होगा
Credit: pinterest
इसके बाद नर्सरी से इस पौधे को खरीदकर लाएं और गमले में लगा दें
Credit: pinterest
अगर चाहें तो आप इस पौधे को कटिंग की मदद से भी उगा सकते हैं
Credit: pinterest
फर्स्ट लव प्लांट के नए पौधे को सीधी धूप में न रखें. जहां हल्की धूप आती है वहां रख सकते हैं
Credit: pinterest
इसके अलावा मिट्टी की नमी भी चेक करते रहें. अगर सूख रही है तो पानी डाल दें
Credit: pinterest
वहीं ज्यादा पानी की वजह से भी फर्स्ट लव का पौधा सड़ सकता है
Credit: pinterest
जब इसका पौधा बड़ा हो जाए तो इसे एक बड़े गमले में ट्रांसफर कर दें
Credit: pinterest
इसके साथ ही शाम को इसे छायादार जगह पर रखें
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है