भीषण गर्मी में भी नहीं सूखेगा एरिका पाम, यहां जानिए जरूरी टिप्स

13 May 2025

By: KisanTak.in

अब गर्मी इतनी तेज पड़ने लगी है कि एरिका पाम जैसे पौधों के भी सूखने का खतरा है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको एरिका पाम को हरा रखने की कुछ टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

बेहद उपयोगी टिप्स

अगर पौधा घर के अंदर लगा है तो सप्ताह में एक से दो बार पानी पर्याप्त है

Credit: pinterest

ज्यादा पानी की जरूरत नहीं

अगर जलभराव की स्थिति है तो इसकी पत्तियां सूखने लगती हैं और पीली होकर खराब होने लगती हैं

Credit: pinterest

जल-निकासी जरूरी

एरिका पाम को हल्की धूप या आंशिक छायादार स्थान पर लगाना चाहिए

Credit: pinterest

सीधी धूप से बचाएं

एरिका पाम लगाने के लिए 50% साधारण मिट्टी, 30% कम्पोस्ट खाद, 10% रेत और 10% कोकोपीट मिलाएं

Credit: pinterest

मिट्टी कैसी हो

हर 20-25 दिनों में इसकी मिट्टी की गुड़ाई करते रहें ताकि जड़ों में हवा का संचार बना रहें

Credit: pinterest

गुड़ाई जरूर करें

हर 2-3 महीने में गमले के ऊपर से 1-2 इंच मिट्टी हटाएं और लगभग 2-3 मुट्ठी गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालें

Credit: pinterest

जैविक खाद

1 चम्मच एप्सम सॉल्ट को 2 लीटर पानी में मिलाकर पौधे पर स्प्रे करें, इससे एरिका पाम स्वस्थ रहेगा

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

एप्सम सॉल्ट