घर की हवा शुद्ध रखेगा एरिका पाम, लगाते वक्त करें ये काम

15 December 2024

Pic Credit: pinterest

एरिका पाम एक सुंदर इनडोर पौधा है जो घर की हवा शुद्ध करता है

Credit: pinterest

इसलिए अगर आप घर में एरिका पाम लगा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें

Credit: pinterest

सबसे पहले नर्सरी से अच्छा एरिका पाम खरीदें और इसके लिए बड़ा मिट्टी का गमला चुनें

Credit: pinterest

इसके लिए मिट्टी को फोड़कर 1-2 दिन तक धूप में सुखाएं और फिर इसमें 2 कप जैविक खाद मिलाएं

Credit: pinterest

अब गमले को इस मिट्टी से आधे से थोड़ा ऊपर भरें और फिर एरिका पाम का पौधा रखकर पूरी मिट्टी भर दें

Credit: pinterest

मिट्टी भरने के बाद इसमें थोड़ा पानी छिड़कें और गमले को हल्की धूप वाली जगह रख दें

Credit: pinterest

एरिका पाम को घर के अंदर और बाहर दोनों जगह रखा जा सकता है

Credit: pinterest

घर के बाहर लगाने पर यह 7-10 फुट तक ऊंचा हो सकता है

Credit: pinterest

वहीं घर के अंदर लगे एरिका पाम की अधिकतम ऊंचाई 5-6 फुट होती जाती है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है