गमले में पौधे रोपने से पहले जानें जरूरी बातें नहीं तो सूख जाएगा पौधा

03 July 2025

By: KisanTak.in

अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके काम की है, गार्डनिंग में मदद मिलेगी

Credit: pinterest

गार्डनिंग में काम की खबर

होम गार्डनिंग करने वाले ज्यादातर लोग गमले में पौधा लगाना पसंद करते हैं, बेहतर भी है

Credit: pinterest

गमले में पौधा लगाना पसंद

हालांकि कि गमले में सीधे पौधे लगा देना कभी भी अच्छा नहीं माना जाता, कुछ उपाय कीजिए

Credit: pinterest

कुछ उपाय कीजिए

गमले में पौधा लगाने वाले लोगों को पौधे के साइज के अनुसार ही गमले का साइज रखना चाहिए

Credit: pinterest

गमले का सही साइज

गमले में भरी जाने वाली मिट्टी कार्बनिक पदार्थों से भरी होनी चाहिए इसके लिए उसमें वर्मी खाद मिलाएं

Credit: pinterest

मिट्टी में खाद मिलाएं

गमले में भरी जाने वाली मिट्टी पूरी तरह से सूखी और भुरभुरी होनी चाहिए ताकि फंगस का खतरा ना रहे

Credit: pinterest

सूखी और भुरभुरी मिट्टी

गमले के नीचे छेंद करना ना भूलें जिसके कारण जलजमाव की स्थिति ना बने, नहीं तो पौधा सूख जाएगा

Credit: pinterest

गमले के नीचे छेंद

इसके अलावा गमले में धूप लगना भी बहुत जरूरी है, ऐसी जगह पर रखें जहां बराबर धूप आती हो

Credit: pinterest

धूप लगना भी जरूरी

इन तरीकों का इस्तेमाल करने के बाद गमले में लगे पौधों की अच्छी ग्रोथ होती है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

पौधों की अच्छी ग्रोथ