सिर्फ 14 रुपये में पूरे सीजन खाएं ताजी मूली, समझिए क्या करना है

23 November 2024

Pic Credit: pexels

अगर आपको पूरी सर्दी घर बैठे ताजी मूली खानी है तो हम तरीका बता रहे हैं

Credit: pexels

आज हम आपको मूली की एक उन्नत वैरायटी के बारे में बता रहे हैं

Credit: pexels

मूली की इस किस्म का नाम छवि है और इसका बीज आप ऑनलाइन मंगा सकते हैं

Credit: pexels

इस किस्म की मूली का स्वाद हल्का तीखा और मीठा होता है

Credit: pexels

ये मूली लगाने के 50 से 60 दिन में खाने के लिए तैयार हो जाती है

Credit: pexels

मूली के इस बीज को राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट या ओएनडीसी स्टोर से ऑनलाइन खरीद सकते हैं

Credit: pexels

इस बीज का 25 ग्राम का पैकेट फिलहाल 33 फीसदी की छूट पर मिल रहा है

Credit: pexels

यही वजह है कि छवि किस्म की मूली को आप सिर्फ 14 रुपये में खरीद सकते हैं

Credit: pexels

गमले में मूली लगाते वक्त ध्यान रहे कि मिट्टी एक दम भुरभुरी हो और इसमें पत्थर ना हो

Credit: pexels

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है